
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शंहशाह भी कहा जाता है. अपनी दमदार अदाकारी से अमिताभ ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इसीलिए जब कभी भी अमिताभ बच्चन पर कोई मुसीबत आती है तो लोग उनके लिए दुआएं मांगने लग जाते हैं. आज के समय में भी अमिताभ बच्चन की दीवानगी किसी युवा अभिनेता की तरह ही है. अमिताभ भी अपने फैंस की भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. वो हर रविवार को अपने फैंस से अपने बंगले के बाहर मिलते हैं इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर के जरिये भी वो अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. अभी हाल ही में जब अमिताभ बच्चन लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किये गए थे तो फैंस उनके लिए दुआएं करने लगे थे लेकिन जब वो हॉस्पिटल से बाहर आए तो जो हुआ वो थोड़ा अटपटा था.

अमिताभ जब हॉस्पिटल से घर वापस लौट रहे थे तो हर किसी की नज़रें उनपर टिकी हुई थीं लेकिन सब लोग तब चौंक गए जब उन्होंने देखा की अमिताभ का मुंह ढका हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अमिताभ ने अपना सर किसी बीमारी की वजह से नहीं ढका था बल्कि इसके पीछे दूसरी वजह थी.

दरअसल मीडिया को अपने पास देखकर अमिताभ बच्चन ने अपना मुंह छुपाया था और इसकी वजह थी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’. इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे की लोगों को उनका लुक पता चल जाए इसी वजह से मीडिया के सामने आते वक्त अमिताभ ने अपना मुंह ढक दिया था.

आपको बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ मूवी में अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक ख़ास तरह का लुक दिया गया है जो फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा.